MP NEWS-पूर्व मुख्य्मंत्री उमा भारती के ताजा ट्वीट से राजनीति का पारा चढ़ा, छलका दर्द/ bhopal

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती के ताजा ट्वीट से राजनीति के पारे में उफान आया है। इस ट्वीट में उनका दर्द भी छलका है। उमा भारती ने लिखा मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध रहे। लेकिन अब भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। मीडिया के जरिए से बात क्यों करने लगे। एक दिन पहले उज्जैन गौरव दिवस में मुख्यमंत्री ने उमा का नाम लिए बगैर कहा था अगर दुकानें बंद होने से शराब बंद हो जाती तो हम एक दिन नहीं लगाते। इसका भी उमा भारती ने जबाव दिया है।
साध्वी उमा भारती ताबाड़तोड अंदाज में हमले बोल रहीं है। उमा ने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बडे भाई शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे। शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। मैंने शिवराज जी से दो साल तक हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। अब बात बाहर सामने आ गई है, तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है और मीडियो के माध्यम से बातें क्यों करने लगे हैं। उमा ने ट्वीट में आगे लिखा कि शिवराज जी ने परसों कहा है कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। जब लोग शराब पीएंगे ही नहीं, दुकाने चलेंगी ही नहीं तो वह खुद ही बंद हो जाएंगी। अवैध शराब की विक्री को रोकने के लिए तो पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है।

कांग्रेस ने किया उमा भारती का समर्थन
कांग्रेस मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूझा ने ट्वीट कर लिखा है कि उमा जी का कहना है कि उनके शिवराज जी से 1984 से लेकर मार्च 2022 तक सम्मान व स्नेह के संबंध रहे तो क्या अब उनके शिवराज जी से स्नेह व सम्मान के संबंध नहीं है। बड़ा सवाल…? कांग्रेस ने भी तो शिवराज जी के इस संकल्प पर सवाल उठाए थे, बात तो सही है कि जब लोग शराब पीना  ही बंद कर देंगे तो शराब की दुकानें तो अपने आप बंद हो जाएंगी। उमा भारती जी के सुझाव अच्छे हैं। कांग्रेस इसका समर्थन करती है। क्या शिवराज जी ने अब उमा भारती जी से अनबोला कर दिया है।

Share this:

Leave a Reply