


शिवपुरी: शहर के पोलो ग्राउंड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कहा कि माधव नेशनल पार्क में अब जनवरी तक 3 शेरों की दहाड़ सुनाई देगी वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि माधव नेशनल पार्क उनके पूर्वजों द्वारा बसाया हुआ है. और अब उसमें शेरों की दहाड़ सुनाई देगी और शिवपुरी को पर्यटन में बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके पूर्वज अम्मा महाराज और पिता माधवराव सिंधिया के सपने मॉर्निंग वह पूरा करेंगे और जल्द ही माधव नेशनल पार्क में जनवरी तक तीन शेर आएंगे इसके बाद दो शेर और लाए जाएंगे जिससे शिवपुरी को पर्यटन में बढ़ावा मिले और उनके पूर्वजों का सपना भी उन्हें साकार हो सकेगा.
You must log in to post a comment.