SHIVPURI: मामा के दौरे से पहले,डरे सहमे मैदानी अधिकारी

शिवपुरी। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान फुल फार्म में है फैसला ऑन द स्पॉट कर रहे  किसी भी जिले का औचक निरीक्षण करते देखे जा सकते है जहाँ भी गड़बड़ी दिखाई दी तत्काल प्रभाव से एक्शन भी  मैदानी अधिकारियों पर किया जा रहा है इस समय मामा शिवराज सिंह चौहान का  धुआंधार दौर लगातार जिले में चल रहा है 13 तारीख को शिवपुरी में भी होने के कायश लगाए जा रहे है अब देखना यहां होगा को मामा की रडार में कौन सा अधिकारी आएगा क्योंकि शिवपुरी जिले में  विकास केवल सफेद हाथी के समान दिखाई देता है देखना यहां होगा की कौन कौन से अधिकारी नापे जाते हैं 

दूसरी और देखा जाये तो जल्द ही चुनावी शंखनाद मध्यप्रदेश में  होने जा रहा है  मामा समझ चुके है की जनता की वहावाही लूटना है जनता के बीच जाकर मैदानी अधिकारीयों को सस्पेंड कर दे तो ताली बजने लगती है इसलिए मामा चॉपर लेकर निकल पड़े है। जनता भी ख़ुश रहे और मैदानी अमले में गलत सन्देश न जाए, इसीलिए कुछ अधिकारी कर्मचारियों को फूल माला देकर सम्मानित करने का फार्मूला भी लगाया जा रहा है यानी बैलेंस बनाकर चॉपर से चौका है जा रहा है। ये केवल अंदर की बात है या बाकई में औचक निरीक्षण है  या पहले से बनाई गई स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है 

हम आपको बता दें कि  आज से 17 वर्ष पहले भी मामा ने  इस तरह का रूप अपना कर औचक निरीक्षण की धूम मचाई थी मामा ने नायक फिल्म स्टाइल में  जनदर्शन और औचक निरीक्षण करके वाहवाही लूटी थी  बाया रोड  कार से दौरा कर  जिलेवार औचक निरीक्षण करते नजर आते थे रातों में किसी भी तहसील में पहुंचकर  अधिकारियों से चर्चा करते  शिकायत गंभीर होने पर तत्काल एक्शन भी लेते थे। उस दौर में  मामा को जमकर  वाहवाही मिली थी फर्क सिर्फ इतना है  पहले सड़कों से दौरे होते थे अब हवा में उड़ान भरकर हो रहे हैं

Share this:

Leave a Reply