MPNEWS:देश की पहली ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली जेल बनी गंजबासौदा की उपजेल

गंजबासौदा। उपजेल गंजबासौदा देश की पहली ऐसी जेल बनी है जिसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बंदियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने पर उप जेल बासौदा को आईएसओ का प्रमाण पत्र दिया गया है यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली देश की पहली उप जेल बन गई

2 सदस्य टीम ने किया था जेल का भ्रमण
नवंबर माह में आईएसओ दल की टीम ने किया था जेल का भ्रमण जिसमें टीम को कारागार के अंदर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप वातावरण मिलने पर संबंधित संस्था की विशेष समिति के द्वारा किए जाने वाले कई दौरे कठिन परीक्षण एवं निरीक्षण खरा उतरने के बाद आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है

आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद जेलर आलोक भार्गव ने प्रसन्नता व्यक्त की है हम आपको यहां बता दें की सितंबर 2021 को गंजबासौदा जेल पर पदस्थापना हुई उसके बाद उन्होंने जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए थे इस कार्य में उन्होंने मुख्यालय और स्टाफ की मदद से जेल में बड़े बदलाव की है जिसके फलस्वरूप आज जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page