MP NEWS:बैंक अधिकारियों ने किया डिफाल्टर का घर सील

शहडोल। खबर जिले शहडोल में आने वाले वार्ड का. -17 न्यू बस स्टैंड के पास से सेंट्रल बैंक ऑफिस इंडिया टीम एबं जिला प्रशासन की मदद से बैंक डिफाल्टर को घर को सील किया गया है।


जानकारी के मुताबिक राम भूषण पाण्डेय निवासी वार्ड का. -17 न्यू बस स्टैंड के पास शहडोल अन्य के मकान को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम  प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ दिनांक 08/08/2024 को घर को ताला लगाकर सील कर दिया गया। 

जानकारी देते हुए शाखा प्रबन्धक शहडोल अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के वार्ड का 17 न्यू बस स्टैंड मार्ग के निवासी  राम भूषण पाण्डेय एवं अन्य के द्वारा वित्तीय वर्ष 2010-11 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शहडोल शाखा से सम्पत्ति को बंधक कर एक करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। ऋण लेने के उपरांत खाता धारको द्वारा उसकी अदायगी नियमानुसार नहीं करने के कारण खाता वर्ष 2022 में NPA हो गया। इसके उपरांत बैंक द्वारा SARFAESI अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी और अन्ततः बंधक संपत्ति की नीलामी की गयी। नीतामी के पश्चात्त उधारकर्ता द्वारा बंधक रखे हुए सम्पत्ति पिछले 12 माह से खाली नहीं किया जा रहा था। तदुपरान्त बैंक द्वारा पुनः SARFAESI अधिनियम के धारा 14 के अंतर्गत DM/CGM कोर्ट में मामला दायर किया गया। इस धारा में मामला चलने के बाद दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में बंधक संपत्ति पर भौतिक कब्जा कर लिया गया। बैंक द्वारा पाण्डेय परिवार के अन्य NPA ऋणों के वसूली हेतु भी कार्यवाही की जा रही है एवं बंधक रखी अन्य संपत्ति पर कब्जे एवं नीलामी की कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही में प्राधिकृत अधिकारी  अभिषेक श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक माहडोल  ए० के० चौरसिया, साजिद खान (A.S. Agency)शहडोल थाना के पर्याप्त पुलिस बल मौजूद थे रहा

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page