पोहरी। आंधी तूफान एवं भारी बारिश के चलते पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में पोहरी- शिवपुरी मार्ग पर रेस्ट हाउस के सामने भाजपा महिला कार्यकर्ता के घर के पास एक पेड़ एवं विजली का खंभा गिरकर घर की दीवार पर जा लटका,
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ आनन फानन में मोहल्ले बासियों ने इसकी सूचना विजली विभाग एवं नगर परिषद पोहरी को दी,
जिस पर विजली विभाग ने लाइट बंद की ,
लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाबजूद नगर परिषद के कर्मचारियों ने पेड़ को हटाया एवं बही विजली विभाग के कर्मचारियों की लगातार मेहनत से विजली कार्य द्वारा चालू की गई