शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पहाड़ाखुर्द गांव में फसल की थ्रेसिंग के वक्त थ्रेशर की चपेट में आने से एक 40 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहाँ महिला ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ पहाड़ाखुर्द की रहने बाली 40 वर्षीय राजकुमारी लोधी पत्नी हरज्ञान लोधी परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाढ़े में मूंगफली की थ्रेसिंग करवा रही थी। इसी दौरान उसकी साडी पंखे के सापट में फस गई थी। फंखे की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोसित कार दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं। बता दें कि राजकुमारी लोधी शादी के बाद से अपने मायके में अपने पति हरज्ञान के साथ ही रह रही थी।