प्रतियोगिता परीक्षा जिला -टॉपर 29 मई रविवार को:Shivpuri news

छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु शिवपुरी शहर की अग्रणी संस्थानो के मार्गदर्शन में ओमकार इवेंट द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी।

शिवपुरी। सरकारी अधिकारी बनना हर छात्र का सपना होता है इस तत्थ को ध्यान में रख कर शहर की कुछ अग्रणी संस्थानों द्वारा जिलास्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।परीक्षा 29 मई को परीक्षा केंद्र राजेश्वरी मंदिर स्थित इंडक्टेन्स एजुकेयर पर  रविवार शुबह 7 बजे होगी जिसमें दो प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान व मैथ/रिजनिग के 100-100 प्रश्न होंगे।परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये छात्र अपने प्रवेश पत्र नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड, नमन आई टी आई विष्णु मंदिर रोड के सामने , ओमगुरु आई टी आई नीलगिर चौराहा , यूनिक ट्यूटोरियल गुरुद्वारा चौराहा, कैरियर ग्लो कमलागंज व इंडक्टेन्स एजुकेयर राजेश्वर मंदिर से प्राप्त कर सकते है।जिला-टॉपर परीक्षा के सभी छात्रों के लिए परिणाम की घोषणा व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन जून माह में होगा जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय छत्रों के अलावा टॉप-10 छात्रों को विशेष परुस्कार व सभी को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।अवार्ड सेरेमनी में शिक्षा विशेषज्ञ
द्वारा टिप्स के साथ ही स्कॉलरशिप की घोषणा की जाएगी साथ ही कैरियर अवसर के अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा होगी जिसमें छात्रों की समस्याओं का समाधान भी विशेषज्ञ बताएगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page