Home Editor's Pick पोहरी में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर...

पोहरी में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर लगाया जाम

शिवपुरी जिले के पोहरी में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बुधवार को तहसीलदार कार्यालय के सामने पोहरी पोहरी-मोहना मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे पहले भी किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर जाम लगाया था। किसानों का आरोप है कि भूखे प्यासे दिन भर पड़े रहने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।किसान हरिचरण धाकड़ ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से तहसील कार्यालय के बाहर खाद के टोकन लेने के लिए खड़े हुए हैं।लेकिन 12 बजे तक ना तो कोई टोकन बांटने कर्मचारी आये ओर ना ही सम्बन्धित अधिकारी आये हैं।जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोदामो तक खाध पहुचता है। लेकिन किसानों तक नही पहुँच रहा है। किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि बाजारों में व्यापारी मनमानी कीमत पर ब्लैक में खाद बेच रहे हैं। लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पोहरी थाना प्रभारी टीआई रजनी चौहान ने किसानों को समझाइए देकर जाम को खुलवाया।इस दौरान करीब
आधा घण्टे तक जाम लगता रहा। यहां आपको बता दे कि पोहरी वितरण केंद्र पर डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नही है। जिसके चलते टोकन वितरित नही किये गए थे।