Home Editor's Pick बैराड़ में अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, विनोद गुप्ता...

बैराड़ में अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, विनोद गुप्ता ककरौआ अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता मंशु बने सचिव

शिवपुरी जिले की बैराड़ नगर परिषद में अग्रवाल समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन अग्रवाल समाज के निवर्तमान अध्यक्ष भगवती प्रसाद सिंघल की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला बैराड़ पर किया गया। इस दौरान विगत वर्ष किए गए कार्यों का लेखा जोखा वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सर्वे सम्मति से अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में विनोद गुप्ता ककरौआ वालों को अध्यक्ष नोमेश बंसल और विजय मित्तल,सोनू बाघौदा को उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता खौदा वालों को कोषाध्यक्ष,अभिषेक गुप्ता मंशु को सचिव और अभिनव मंगल छोटू को महामंत्री बनाया गया। अग्रवाल समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को समाज बंधुओं ने बधाई दी जिनमें बीरेंद्र गुप्ता , गिर्राज गुप्ता , महेश प्रिंस, अंकित अग्रवाल अक्षय जैन, दीपक सिंघल, देवेंद्र लल्लू भैया ,राजेश जैन आदि शामिल रहे।