सिंहनिवास से झिरी होकर भोराना जाने वाले इस रोड के ठेकेदार की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे है ग्रमीण:Pohri news

पोहरी। खबर  पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झिरी से आ रही है  पहले ही बरसात के पानी ने खोल कर रख दी  रोड की नालियों की पोल रोड तो लगभग बन गई पर रोड के साथ बनने वाली नालियों में की सिर्फ  खानापूर्ति की हैं। पानी निकासी के हिसाब से नहीं बनाई गई 
नाली के नाम पर की गई हैं सिर्फ फॉर्मेलिटी यह फॉर्मेलिटी का खामियाजा झिरी में पूरा बस स्टैंड और हरिजन बस्ती भुगत रही है। पानी घरों में भर रहा है महिलाएं और बच्चे पानी में गिर रहे है। कोई नहीं है उनकी सुध लेने वाला बोट के  समय वोट लेने के लिए सब नेता आ जाते हैं अब हरिजन बस्ती में पानी भर रहा है अब नहीं है कोई उनकी सुध लेने वाला ग्रामीणों में दिखा आक्रोश  पानी निकासी की व्यवस्था अगर 2 दिन में नहीं की गई तो करेंगे रोड का चक्का जाम

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page