Home BHOPAL परिवहन मंत्री राजपूत ने कीवाहनों की चेकिंग, 2 बसें जब्त

परिवहन मंत्री राजपूत ने की
वाहनों की चेकिंग, 2 बसें जब्त

परिवहन मंत्री राजपूत ने की
वाहनों की चेकिंग, 2 बसें जब्त
रायसेन-/ सीधी बस हादसे से सबक लेते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को एक्शन मूड में नजर आए। भोपाल से सागर जाते हुए उन्होंने कई स्थानों पर स्वयं ही बसों की चेकिंग की है। भोपाल के नजदीक रायसेन मार्ग पर आलमपुर के पास मंत्री राजपूत ने दोपहर करीब 1 बजे बसों को रोककर जांचा। राजपूत ने जांच के बाद बसों की फिटनेस व कागजों में कमी मिलने पर दो बसों को जब्त कराने की करवाई की।