करैरा। सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव में अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने चली गई। नहाते वक्त पैर फिसलने से वह डूब गई। मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने जब तक बच्ची को तालाब से बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार प्रीति उम्र 8 साल पुत्री अजब सिंह आदिवासी निवासी झंडी थाना इंदार शनिवार की सुबह दूसरे बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने चली गई। जहां पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता अजब सिंह सिरसौद अपनी ससुराल परिवार सहित आया हुआ था। घटना के समय वह अपनी पत्नि के साथ फसल काट रहा था। इधर प्रीति तालाब में नहाने चली गई। पिछले साल ही तालाब का एक जगह गहरीकरण हुआ था और इसी गड्ढे में प्रीति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
You must log in to post a comment.