Pohri news:बस स्टैंड मे बनी दुकान क़ो हटाने के लिए CMO पोहरी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

खबर पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के आसपास लोहे की बनी स्टाल एवं श्योपुर रोड पर रखे अस्थायी स्टालों को हटाने को लेकर 24 घंटे का दुकानदारो  दिया अल्टीमेटम ,

जानकारी अनुसार बस स्टैंड का कार्य किया जा रहा है। साथ मे श्योपुर रोड पर तलैया के पास रखे अस्थाई स्टालों को भी हटाने के निर्देश दिए सीएमओ पोहरी पुरान सिंह कुशवाह एवं तहसीलदार प्रतिभा पाल सिंह ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है। साथ में राजस्व एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे

Share this:
%d bloggers like this: