कोतवाली पुलिस के द्वारा कुम्भराज के स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,7 लाख की 35 ग्राम स्मैक जप्त

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना की सीमा में आने बाले कठमई तिराहे फोरलेन बायपास के पास स्मैक खपाने की फिराक में बैठे कुम्भराज स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर 7 लाख की 35 ग्राम स्मैक के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त की है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मुखविर से सूचना मिली थी। कठमई तिराहे फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति काले रंग का पेंट व मटमेले रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ हैल पुलिस को अपने और आता देख भागने लगा जिसे पुलिस के दूर पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपी राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद मीणा निवासी ग्राम कांदखो थाना कुम्भराज जिला गुना के पास से 35 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 7 लाख बताई जा रही है। जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।


इनकी रही अहम भूमिका -थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, अरविन्द छारी, भावना राठौड़, धर्मेंद्र गुर्जर, गजेंद्र परिहार, उदल गुर्जर, मुन्नी तोमर, शिवकुमार मीणा, भूपेंद्र यादव, अजय यादव, टिंकू सिंह कुलदीप चतुर्वेदी, रामजी पाराशर आदि।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page