बैराड़-बैंक मे रुपए जमा कराते समय, नाबालिक ने काटी जेब,₹20000 चोरी,सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध,जांच में जुटी पुलिस

खबर बैराड़ थाना क्षेत्र के यूको बैंक से है जहां बैंक में पैसे जमा करने लाइन में लगे वमनपुरा निवासी केदार की जेब से बैंक में मौजूद एक नाबालिक लड़के ने ₹20000 निकाल लिए।

चोरी की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वमनपुरा निवासी केदार सोमवार को यूको बैंक बैराड़ में ₹20000 जमा करने गया था।

जमा पर्ची भरकर जब वह लाइन में लगा उसी समय एक नाबालिक लड़के ने उसकी जेब से ₹20000 निकाल लिए।

घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Share this:
%d bloggers like this: