खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जटवारा की है जहां गेहूं और भूसे के विवाद को लेकर पिता और भाइयों ने मिलकर एक युवक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत फरियादी ने पोहरी थाना पहुंचकर की है जहा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार फरियादी मुलायम पाल पुत्र भागीरथ पाल उम्र 23 साल निवासी जटवारा ने पोहरी थाना पहुंचकर बताया कि वह अपने घर के बाहर सुबह 7 बजे खड़ा हुआ था उसके पिता व भाइयों से बोला कि खेत से उसका गेंहू ओर भूसा क्यों उठा लिया इसी बात पर तीनो लोगो ने गाली-गलौज कर युवक के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस ने फ़रियादी कि शिकायत पर मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
You must log in to post a comment.