बैराड़ खबर :कैमई में एक किसान के खेत में रखे भूसे में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कैमई से है।

जहां सोमवार की दोपहर अचानक‌ कैमई गांव के एक किसान रामा परिहार के खेत में रखे भूसे में आग लग गई।

खेत में रखे भूसे में से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया इसी दौरान आगजनी की सूचना बैराड़ थाना पुलिस एवं नगर परिषद बैराड़ की फायर ब्रिगेड ने दी।

जिससे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग को बुझाया।

दरअसल जिस जगह खेत में आग लगी थी वह खेत गांव के नजदीक था वह तो गनीमत रही कि फायर बिग्रेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे यह बड़ी दुर्घटना होने पर टल गई।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page