Shivpuri- स्वास्थ्य विभाग का अजब आदेश:नर्स की मौत के बाद हुआ ट्रांसफर, 2 माह पहले किया था सुसाइड



शिवपुरी। ये एमपी है यहां कुछ भी संभव है ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है इसमें एक महिला नर्स जिसकी मौत 2 महीने पहले हो चुकी है उसका ट्रांसफर लिस्ट में नाम देख कर आप चौक जायेंगे यह कैसे हुआ जी हा ये मामला हैं शिवपुरी जिले के खोड़ मे पदस्थ नर्स तन्वी दबडे की मौत के 66 दिन बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 23 फरबरी की शाम को नर्सिंग स्टाफ के ट्रांसफर की एक सूची जारी की थी सूची मे 7 वे नम्बर पर तन्वी दबंडे का नाम हैं उसका स्थानांतरण रायसेन जिला अस्पताल मे हुआ हैं यहां हम आपको बता दे की मृतक नर्स ने अपने ट्रांसफर को लेकर विभाग मे कोई बार अर्जियां लगाई थी पर ज़ब ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसने सुसाइड कर लिया था

डिप्रेशन में थी तन्वी
मृतक तन्वी दबडे बैतूल के रहने बाली थी शिवपुरी जिले के खोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य मे रहकर अपनी सेबाए दे रही थी तन्वी डिप्रेशन में थी इस कारण से वह अपना ट्रांसफर भोपाल करना चाहती थी अपने परिवार के पास रहकर अपने डिप्रेशन से दूर हो सके आदेश आने के बाद तन्वी के साथ काम कर चुकी नर्सो का कहना हैं की अगर ट्रांसफर का यह आदेश पहले आ जाता तो आज तन्वी ज़िंदा होती साथ काम करने बाली नर्सिंग स्टाफ ने नाम उजगार न करने की शर्त पर बताया की वह कई बार बोलती थी वह काफ़ी अकेला महसूस करती हैं परेशान हैं उसका ट्रांसफर घर या उसके आसपास कही हो जाये तो उसकी ये परेशान ख़त्म हो जाएगी
बताया जा रहा हैं कई तन्वी को 90-90 घंटे काम करना पड़ रहा था जिससे वह काफ़ी थक गई थी इसी के चलते 20 दिसंबर को तन्वी ने सरकारी आवास मे नींद गोलियों का अत्याधिक सेवन कर लिया था ओवर डोज के कारण तन्वी की मौत हो गई

इनका कहना
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ तन्वी दबडे निधन की जानकारी भोपाल में भेजी गई थी इसके बावजूद त्रुटि हुई है यह ट्रांसफर की सूची भोपाल से जारी हुई है

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page