Shivpuri-कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन प्रशिक्षण पुलिस स्टॉफ को सीपीआर देने का अभ्यास कराया

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय स्तर एवं समस्त थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों को आज सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
पुलिस कम्युनिटी हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में सीपीआर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, समाज सेवी आलोक इंदौरिया, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.केवी वर्मा, डॉ.शिल्पी अग्रवाल, डॉ.राहुल, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, सूबेदार पुलिस लाइन एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज से आयी डॉक्टर टीम द्वारा समस्त पुलिस बल को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) पर प्रशिक्षण दिया एवं बताया कि पुलिस बल सीधे तोर पर आम लोगों के संपर्क मे रहते हैं, सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या धड़कन के रुकने पर उसकी जान बचाने मे मदद कर सकती है। जब अचानक ह्रदय गति रुक जाती है तो व्यक्ति का रक्त वहाव बंद हो जाता है, जिसे तुरंत इलाज नहीं दिया जाता तो उसकी मृत्यु हो सकती है, पुलिस का लोगों से सीधे संपर्क मे रहने से सीपीआर का प्रिशिक्षण दिया जा रहा है, एक्सीडेंट, हार्टअटैक आदि घटनाओं मे लोगों की जान बचाने हेतु सीपीआर दिया जाकर जान बचाई जा सकती है।
सीपीआर में दिये जाने बाले व्यक्ति को सीने की बीचों बीच दोनों हाथों से प्रेस किया जाता है जिससे रक्त संचार को चलाया जा सके एवं ह्रदय गति को दोवारा शुरु किया जा सके जिससे उक्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके। शिवपुरी पुलिस द्वारा आज समस्त थाना स्तर पर सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। सीपीआर प्रशिक्षण के बाद पुलिस अस्पताल शिवपुरी मे 40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस बल का मेडिकल परिक्षण कराया गया

Share this:

Leave a Reply