Shivpuri news-सफलता :- शिवपुरी पुलिस को मिली सफलता कैसे हुए एटीएम चोर गिरफ्तार पढ़िए

शिवपुरी -एटीएम काटकर लगभग 42 लाख रुपये चोरी करने बाले आरोपियों को शिवपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यक़ीनन ये बड़ी सफलता शिवपुरी पुलिस ने हासिल की है l
आखिर क्या था पूरा मामला:-
11.12.2021 की रात को अज्ञात आरोपियों व्दारा शिवपुरी शहर मे दो ATM काटकर करीब 42 लाख रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद थाना फिजीकल पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया था।

उसके बाद पुलिस टीम बनाकर घटना के फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश जारी की गई, घटना के सीसीटीव्ही फुटेज उत्तराखण्ड, हरियाणा, मेवात, राजस्थान राज्यों मे सर्कुलेट करवाये गये, जिससे मेवात से एक सूत्र की सूचना पर प्रभारी फिजीकल को सूचना दी और अंदेशा जताया की शायद ये वही लोग हो सकते है जिन्होंने शिवपुरी मे घटना को अंजाम दिया है lसूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक पुलिस टीम बनाकर मेवात रवाना किया गया जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की गई तब एक आरोपी को हरियाणा मेवात पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिसमे एक साथी शिवपुरी जिले के थाना सीहोर मे गाँव कांकर का रहने बाला है । जिसपर से पुलिस व्दारा ग्राम कांकर से आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बलेनो कार एवं कुल 6 लाख 20 हजार रूपये चोरी के बरामद किये । घटना मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है पुलिस लगातार आरोपियो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी में लगी हुई हैl

Share this:

Leave a Reply