शिवपुरी :- माधव नेशनल पार्क, में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़

देश के पर्यटन मानचित्र पर शिवपुरी होगा शामिल-

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास सफल

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की सौगात दी –

नया साल शिवपुरी के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है, पिछले काफी समय से केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाने के लिए प्रयासरत थे, ताकि ये नेशनल पार्क भी राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आ सके और देश दुनिया के पर्यटकों को शिवपुरी आने के लिए आकर्षित कर सके। भारत सरकार के वन एवं पर्यावण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित होने से एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं शिवपुरी में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, इससे शिवपुरी एवं अंचल में विकास एवं प्रगति के नए द्वार स्थापित होंगे, शिवपुरी विकास एवं प्रगति में राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होगा।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समग्र विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं, इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल भी विकास एवं प्रगति के नए आयाम गढ़ने के लिए अग्रसर हैl

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page