Shivpuri news-सड़क की साइट भरने के लिए बिना अनुमति मुरम निकालने खोद दी वन भूमि

रन्नाौद के अंतर्गत सड़क के निर्माण में वन विभाग की मिली भगत से बिन परमिशन भरी जा रही रोड की साइड ॥

  • बिना अनुमति के भरी जा रही सड़क की साइट

रन्नाौद नगर परिषद के रामगढ़ मार्ग से श्रीपुरचक, कुटवारा, मंथन, रन्नाौद मिलाकर 28 किलोमीटर तक सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण के समय से ही सड़क की गुणवत्ता और अवैध रूप से काम करने के आरोप लगने लगे हैं। पिछले 10 दिनों से यहां साइट भराई का काम किया जा रहा है। यहां भरने के लिए मिट्टी अवैध खनन कर लाई जा रही है। एजेंसी द्वारा वन क्षेत्र के कंपाउंट क्रमांक 233 से अवैध रूप से मिट्टी और मुरम का खनन किया जा रहा है और इसी का इस्तेमाल सडक में किया जा रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता भी बिगड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग की भूमि से हर दिन खनन हो रहा है और अधिकारियाों को इसकी जानकारी ही नहीं है। बीट गार्ड भी इससे अंजान बने हुए हैं। बेखौफ चल रहे खनन से वन विभाग की भूमिका भी यहां संदिग्ध नजर आ रही है। यहां कई हेक्टेयर वन भूमि को खराब कर दिया गया है।

पर्यावरण को भी पहुंचाया नुकसान

सड़क बनाने के दौरान जमकर निमय तोड़े जा रहे हैं। एक ओर शासन अंकुर अभियान चलाकर पेड़ लगाने की बात कह रहा है तो दूसरी ओर सड़क के लिए वन भूमि के पेड़ काटे जा रहे हैं। यहां पर निर्माण के दौरान कई पेड़ काटे जा चुके हैं। साथ ही जिस वन भूमि से मिट्टी व मुरम खोदी जा रही है वहां भी वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Share this:
%d bloggers like this: