शिवपुरी। यूपीएससी के परिणाम घोषित हो चुके हैं जारी परिणामों में शिवपुरी के शिवम यादव ने सफलता हासिल करते हुए 263 वीं रैंक हासिल की है। शिवपुरी के शिवम अब बहुत जल्द ही कलेक्टर के पद पर आसीन होंगे। यूपीएससी में शिवम यादव की सफलता के बाद शिवम के परिजनों में सफलता की खुशी देखी जा रही है। शिवम की सफलता के बाद शिवम के परिवार को लोग मिलकर और फोन पर बधाई दे रहे हैं।
शिवम के पिता सुरेंद्र यादव 25 सालों से शिवपुरी कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। अब बाबू का बेटा आईएएस अफसर बनेगा इससे सुरेंद्र यादव के स्टाफ के लोग भी बहुत खुश हैं। सुरेंद्र यादव ने बताया कि उसका बेटा पढ़ने में शुरू से ही अव्वल रहा है। शिवम 10वीं और 12वीं के एग्जाम में शिवपुरी की टॉपर सूची में रहा था। अब उसने यूपीएससी के सेकंड चांस में 263वीं रैंक हासिल कर हमारे परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है। शिवम मेरा इकलौता बेटा है। मेरी छोटी बेटी आकांक्षा यादव अभी अहमदाबाद में क्लेट की तैयारी कर रही है वह भी अपने शहर की टॉपर छात्रा रही है।
You must log in to post a comment.