Shivpuri- महिला के बैग में ब्लेड से कट मारकर लाखों की ज्वैलरी चुरा ले गए चोर:मामला दर्ज



शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले नए बस स्टैंड से मिली रही है। जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने मायके जा रही थी। जब वह बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग को ब्लेड कटर से काटकर गहने चोरी कर लिए महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गब्बर सिंह गुर्जर पुत्र कृपाल सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिछी ने बताया कि मेरे मामा रनधीर गुर्जर भोपाल में एसएएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं मेरे मामा का घर बड़ोदी नयागांव में है। 6 मई को मेरी मामी मनोज गुर्जर उसके चार बच्चे एवं मामी का भाई बीरू बैराड़ तहसील क्षेत्र के सिलपुरा में अपने मायके मे शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

जब हम लोग बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे। हमने देखा मामी के बैग का साइड में कट लगा हुआ था। खोलकर देखा तो उसमें रखा एक टिफिन गायब था।
जिसमें एक सोने का हार, एक सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, एक कमरबंद चांदी का तथा एक जोड़ी सोने के झुमके रखे थे। सभी गहने चोरी हो चुके थे। इसकी शिकायत कोतवाली में मंगलवार कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने जेवरात चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page