Shivpuri- भीषण गर्मी में कल 7 घंटे बिजली रहेगी गुल: पढ़िए पूरी खबर


शिवपुरी। शिवपुरी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा भीषण गर्मी के बावजूद भी आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए बिजली की कटौती की जा रही है। आमजन का गर्मी से हाल बेहाल है

आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. भगोरा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 24 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

24 मई को 33 के.व्ही. भगोरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भगोरा एवं पाठखेडा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Share this:
%d bloggers like this: