शिवपुरी। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सेंसई हितेंद्रसिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ (KIO) ने उज्जैन में 28 से 29 अक्टूबर 2023 को कराते की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त प्रतियोगिता में समस्त जिलों के साथ जिला शिवपुरी की कराते टीम भी भाग लेगी
जिला शिवपुरी की कराते टीम कराते कोच चंद्रदीप सिंह डांडे के साथ कराते टीम शिवपुरी से उज्जैन रवाना हुई ट्रेन से
कराते की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कराते खिलाड़ियों के नाम सौरेश विभु शर्मा, शशांक सिंह सिकरवार ,तनिष्क जैन एवं नैतिक बघेल (हैप्पी डेज स्कूल कराते खिलाड़ी)
डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ (KIO) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला खेल अधिकारी डीएसओ शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर, ब्लॉक खेल अधिकारी श्री विवेक वर्धन सर, तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखवाना सर, हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा मैडम ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों को कराते राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने के लिए आशीर्वाद दिया