शिवपुरी। खबर सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट शहर में चर्चाओ में आ गई ज़ब यह पोस्ट भाजपा के शिवपुरी से प्रत्याशी देवेंद्र जैन के ऑफिशियल अकाउंट से की गई पोस्ट में साफ देखा जा सकता है उनके फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेस से पोहरी के प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा के फोटो वायरल किए गए और इन फोटो में कैप्शन भी लिखा गया था।
आज पोहरी विधानसभा के ग्राम पंचायत कलोधरा पहुंचे,जहां सर्वप्रथम क्षेत्र वासियों से जनसंपर्क कर उनका हाल जाना,साथ ही उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र वासियों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया और क्षेत्र का दौरा कर विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर वोट करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी उपस्थित रहे।
इस पोस्ट के कैलाश कुशवाहा और ग्रामीणों के साथ फोटो भी पोस्ट किए गए थे, कुछ ही समय बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया, इस पोस्ट से लोंगो में बड़ी हैरानी हुई की देवेंद्र जैन कैसे कांग्रेस का प्रचार कर रहे है।