Shivpuri news: ग्राहक बनकर आया शातिर बात करने के लिए फोन माँगा,पलक झपकते उड़ा दिए खाते से 1 लाख 6 हजार

पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के निवासी महेश निगोती के बैंक खाते से कोई अज्ञात 1 लाख 6 हजार रुपए से अधिक की राशि उड़ा ले गया है। फरियादी महेश ने किसी व्यक्ति को बातचीत करने के लिए अपना मोबाइल फोन दिया था और इसी बीच में उक्त व्यक्ति ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए उसके बैंक खाते से तीन बार में 1 लाख 6 हजार 200 रुपए की राशि निकाल ली। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी महेश ने पिछोर पुलिस को बताया कि उसकी निगौती इलेक्ट्रॉनिक के नाम से ग्वालियर चौराहे पर दुकान है। 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे उसकी दुकान पर एक लड़का आया और उसने कहा कि उसे फ्रीज और वॉशिंग मशीन चाहिए। मैंने दोनों आयटम उसे दिखाए। उसके बाद वह बोला कि मुझे फोन करके अपने रिश्तेदार को बुलाना है, अपना मोबाइल दे दो। तब मैंने सहजता से उसे अपना मोबाइल दे दिया। फिर में अपनी दुकान में दूसरे कामों में लग गया। 12 अप्रैल को जब मैं बैंक में पेमेंट के लिए गया और मैंने अपना खाता चेक किया तो मेरे खाते से 11 अप्रैल को 50 हजार, फिर 40 हजार और 12 अप्रैल को 16200 रुपए कट गए हैं।

Share this:

Leave a Reply