शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के माधव चौक चौराहे के पास स्थित यादव होटल के सामने से है। जहां हम आपको बता दें एक शातिर चोर बीती रात यादव होटल के सामने लॉक कर खडी व्हाइट स्कूटी को एक चोर चुरा ले गया। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई, जिसमे युवक मास्क लगा कर आया और स्कूटी चुरा ले गया।
जानकारी के अनुसार शहर के विजयपुरम निवासी जितेंद्र समाधिया अपने काम से बाजार आया था। इस दौरान अपनी स्कूटी MP33ML7836 यादव होटल के सामने लॉक कर खड़ी करके चला गया था। वापस आकर देखा तो स्कूटी जगह पर नहीं मिली, जिसके बाद युवक ने आसपास काफी पूछताछ की। लेकिन स्कूटी का कोई पता नहीं लगा।
इसके बाद इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।