अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में योगा दिवस का किया गया आयोजन/Pohri news

पोहरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय परिसर पोहरी में 21 जून 2022 को 8वां अंतरर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया।
रेखा पाराशर तिवारी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पोहरी एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी द्वारा बताया गया कि यूं तो किसी भी दिन योग किया जा सकता हैं, मगर सबको एक साथ जोडने के लिए 21 जून को योग दिवस आयोजित किया जाना तय किया गया हैं। इस विशेष दिन के लिए यह तारीख चुनने की एक मुख्य वजह यह भी है कि 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है।आयुष मंत्रालय ने इस बार ‘‘योग फार हूमेनिटी’’ को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 की थीम चुना गया है। योग के महत्व को बताते हुए कि आज के आधुनिक दौर में व्यस्थता के बीच शरीर को निरोग और स्वस्थ्य रखने के लिए योग शरीर की मदद करता है।शारीरिक और मानसिक सभी प्रकार की बीमारियों को शरीर से दूर रखने में योग करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर श्रीमान् अविनाश छारी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पोहरी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page