प्रहलाद भारती ने क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं की मरम्मत व सुद्वरीकरण हेतु लिखा कलेक्टर को पत्र/Pohri:news

पोहरी। विकासखण्ड पोहरी में छर्च क्षेत्र में कई स्थानो पर छोटे पुल-पुलिया गतवर्ष अधिक वर्षा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गये थे जिनकी मरम्मत आज दिनांक नही करायी गयी है उक्त पुल-पुलियाओं के क्षतिग्रस्त होने के कारण आगामी पंचायत चुनाव में बारिश होने पर मतदान दल अधिकारी/कर्मचारी एवं मतदाताओं का बूथ तक पहुंच पाना संभव नही हो सकेगा वे अपने मताधिकार के प्रयोग करने से बंचित रह सकते है। ग्राम बिलौआ में सकुला नदी की पुलिया की साइड क्षतिग्रस्त है जिसमें मिटटी भरी है बारिश होने पर मिटटी बह जाने के कारण छर्च जाने का रास्ता बंद होने की संभावना है साथ ही ग्राम बागलौन व हिनोतिया के बीच खार वाली पुलिया उखड़ गयी है व क्षतिग्रस्त है एवं ग्राम दौरानी व छर्च के बीच कड़बानी वाला नाले की पुलिया भी क्षतिग्रस्त है बारिश होने पर पुलिया से निकलना संभव नही हो सकेगा। छर्च क्षेत्र में जाना संभव नही हो सकेगा। म.प्र. पाठयपुस्त्क निगम के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त पुल-पुलियाओं की तत्काल मरम्मत बारिश से पूर्व कराये जाने की मांग की है। जिससे पंचायत चुनाव निवर्घन सम्पन्न  हो सकें।

Share this:

Leave a Reply