Pohri:वन अमले की लापरवाही
दो वन रेंजो के बीच सिमटा रहा मामला हुई, काले हिरण की मौत

पोहरी। खबर पोहरी विधानसभा के ग्राम झिरी से सटे गॉव  नरैयाखेड़ी से है।गांव के शिकारी कुत्तो ने काले हिरण का शिकार किया,ग्रामीणों ने देखा कुछ कुत्ते हिरण क़ो घेरे हुए है ग्रामीणों ने हिरण क़ो बचा लिया तब तक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया

पोहरी। खबर पोहरी के झिरी गॉव के पास बसे गॉव नरैया खेड़ी से मिल रही है जहाँ आज सुबह गॉव के शिकारी कुत्तो के द्वारा काले हिरण क़ो गंभीर रूप से घायल कर दिया ग्रामीणों ने जब उसकी जान को खतरे में देखा तो कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक कुत्ते हिरण को गंभीर रूप से घायल कर दिया आनन फानन में ग्रामीणों ने ग्राम के चौकीदार को सूचित किया फिर वन अमले पोहरी को फोन किया तो बताया कि ये क्षेत्र सतनबाड़ा रेंज में आता हैं जब ग्रामीणों ने सतनबाड़ा रेंज फोन पर अबगत कराया जब सतनबाड़ा रेंज को फोन लगाया तो बोले कि ये क्षेत्र हमारी रेंज में नही आता हार मानकर ग्रामीणों ने हिरण को चौकीदार के सुपुर्दगी में सौप दिया इसके बाद वन टीम को बुलाने की कोशिश की गई लेकिन आखिर में 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाबजूद भी बन अमला नही पहुचा। वन रेंज की लापरवाही के कारण हिरण ने दम तोड़ दिया। सही समय पर वन अमला इसको संज्ञान में ले लेता तो काले हिरण की जान बचाई जा सकती थी

Share this:
%d bloggers like this: