Bairad news:टौरिया रोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी कार,एक की मौत दो घायल

खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टौरिया रोड़ से है जहां शनिवार को करीब 4:00 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर गड्ढे में पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बैराड़ थाना ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार जामखो से अपने गांव बैंहटा सहसराम जा रहे थे तभी उनकी कार टौरिया गांव के पास टौरिया रोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।


इस दुर्घटना में श्रीकृष्ण जाटव की मौके पर मौत हो गई
उम्मेद और कार ड्राइवर संदीप धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा से घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है

Share this:
%d bloggers like this: