Ashoknagar:जिला अस्पताल मे होते टोने टोटके मेडिकल साइंस पर तंत्र विद्या भारी

अशोकनगर। भले ही आज मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली हो लेकिन आज भी ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं जिनको देख कर लगता है कि अब भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेडिकल साइंस से ज्यादा झाड़ फूंक और तांत्रिक विद्या पर यकीन करते हैं। मरीज के साथ झाड़फुंक का ऐसा ही एक मामला अशोकनगर में सामने आया है जहां जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज को तांत्रिक मंत्र पढ़ते हुए मरीज के मुंह पर बार बार पानी के छीटें मार रहा है। जिला अस्पताल में महिला के साथ तांत्रिक टोना टोटका का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह महिला मरीज अशोकनगर जिले के ग्राम लखेरी बसारती की निवासी कछिया बाई है। दरअसल करीब 4 दिन पहले यह महिला अपनी नातिन की शादी में शामिल होने के लिए बंगलाचौराहा गई थी वहीं पर इसकी तबियत बिगड़ी और चक्कर से आने लगे, तब परिजनों ने इसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन आराम न मिलने पर परिजनों ने तंत्रमंत्र, टोटके और झाड़फूंक का सहारा लिया। और रात्रि के समय अस्पताल के वार्ड में ही तांत्रिकों को बुलाकर महिला की झाड़फूंक करवा दी गई। इस मामले में अस्पताल में मौजूद ड्यूटी नर्स और अन्य स्टाफ ने जब महिला के परिजनों को झाड़फूंक कराने से मना किया तो पहले तो वे लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए, लेकिन बाद में समझाने पर मान गए।

Share this:

Leave a Reply