अन्नोत्सव:पहले करो नाच फिर मिलेगा अनाज Ashoknagarnews:

अशोकनगर।खबर अशोकनगर जिले के ग्राम मोहरी से है। जहाँ मप्र सरकार द्वारा हर गरीब को राशन देने के उद्देश्य से प्रतिमाह अन्नोत्सव मनाया जाता है। लेकिन अन्नोत्सव की पूर्व संध्या पर मर्यादाओ को तार तार करने बाला मामला अशोकनगर में सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहरी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान शक्ति पुंज महिला बहुउद्देशीय उचित मूल्य की दुकान शंकरपुर पर अन्नोत्सव की पूर्व संध्या पर साउंड की तेज आवाज में महिला से राई नृत्य कराया जा रहा था। और राशन दुकान संचालक अपनी कुर्सी पर बैठकर इसका आनंद उठा रहे थे। और दुकान संचालक ऐसा कृत्य करवाकर प्रशासनिक व्यवस्था को खुल्लम खुल्ला मुंह चिढ़ा रहे हैं।बहरहाल शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हो रहे ऐसे कृत्य की न केवल जनप्रतिनिधियों वल्कि अधिकारियों ने निंदा करते हुए जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की बात की है।

Share this:

Leave a Reply