Home Uncategorized छतरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

छतरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

छरतरपुर-/ सनसनीखेज मामले में एक महिला सहित 8 आरोपी गिरफ्तार,
3 जुलाई2020 को सूजी बहार ,थाना कांसाबेल,जिला जशपुर छत्तीसगढ़ से 18 वर्षीय युवती का छतरपुर के निवारी थाना गढ़ी मलहरा निवासी दम्पति द्वारा किया गया था अपहरण,
थाना कांसाबेल में दर्ज हुआ था मामला,
4 फरवरी को कांसाबेल (सीजी)की टीम आरोपियों की तलाश में आई छतरपुर,
कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा निवारी निवासी अजय राय और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने पर खुले चौकाने वाले राज,एक के बाद एक अपहृता की 6 जगह हुई खरीद फरोख्त और आखिरी बार 70 हजार में बिकी अपहृता ने आखिरकार खिरिया,थाना बानपुर,ललितपुर यूपी में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा