पुलिस ने अवैध हथियार छुपाया, साधारण धाराओं में हुई एफआईआर,पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची लिखित शिकायत

ग्वालियर।पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता एक मामला सामने आया है। जिसमें फरियादी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर, लिखित आवेदन देते हुए बताया कि पति द्वारा उत्पीड़न के मामले में पुलिस आरोपी पति के घर पहुंची और वहां से पुलिस को मिला एक अवैध पिस्तौल, लेकिन पुलिस ने उसे अवैध हथियार को छुपाते हुए सिर्फ मारपीट जैसी साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र का है जहां सुरेश नगर निवासी, महिला को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है, पीड़ित महिला के मुताबिक दिनांक 3 सितंबर 2023 को उसके पति अविनाश भार्गव द्वारा गाली गलौज और मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई, तब महिला ने अपने मायके में खबर की। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस सुरेश नगर स्थित उस मकान पर पहुंची जहां पीड़ित महिला अपने पति के साथ निवास करती थी, बताया जा रहा है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तब आरोपी पति मौके से भाग निकला और पुलिस को मिला एक अवैध पिस्टल! मामले से संबंधित एक छोटा सा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस कार्रवाई के दौरान घर की अलमारी में पिस्टल रखा दिखाई दे रहा है प्रथम दृश्य यह हथियार देसी और अवैध मालूम होता है।
पुलिस की कार्यप्रणाली तब संदिग्ध हो जाती है जब आरोपी पति पर दिनांक 4 सितंबर 2023 में गाली गलौज और मारपीट जैसी साधारण धाराओं के तहत थाटीपुर थाने में मुकदमा कायम किया जाता है। लेकिन पीड़ित महिला वर्णित तथ्यों के साथ अपने द्वारा लगाए गए आरोपों पर डटी हुई है और पुलिस की जटिल कार्य प्रणाली का सामना कर रही है। पीड़िता अनामिका मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी पति और थाटीपुर थाना की पुलिस द्वारा लगातार महिला पर अवैध हथियार बरामद किए जाने की शिकायत वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है, आरोपी अविनाश भार्गव शासकीय सेवक है जो की उच्च न्यायालय में बाबू के पद पर पदस्थ बताया जा रहा है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

इनका कहना है
महिला द्वारा एसपी ऑफिस में अवैध हथियार की बरामदगी के संबंध में जो आवेदन दिया गया है उसकी जांच की जाएगी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
सुरेंद्रनाथ सिंह यादव, टीआई थाना थाटीपुर

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page