शिवपुरी। विकसित भारत की बात करने वाली बीजेपी सरकार विकास के दावे और वादे तो बड़े बड़े करती है। लेकिन जमीन हकीकत इससे बिल्कुल अलग हैं।हम बात कर रहे हैं शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक -17 लुधावली सड़क की। यहां ट्रिपल इंजन की सरकार होने यानी केन्द्र राज्य और निकाय में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी रहवासियों की सुविधा के लिए एक सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर पालिका द्वारा इस सड़क के निर्माण की कोशिश ना की गई हो। नगर पालिका द्वारा करीब 2 साल पहले तत्कालीन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के हाथों इस सड़क निर्माण का बाकायदा जोर-जोर से भूमिपूजन कराया गया। बस भूमि पूजन के बाद नगर पालिका की जिम्मेदार इस सड़क का निर्माण करना भूल गए। जिसके चलते यहां के रहवासियों को आज भी गड्ढों वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
वार्ड में बीजेपी का पार्षद होने के बाद भी नहीं बनी सड़क:
साढ़े 3 हजार की वोटिंग वाले इस वार्ड में बीजेपी का पार्षद है। इसके बावजूद इस वार्ड के रहवासी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित बने हुए हैं।यहां आपको बता दे की वार्ड नंबर 17 लुधावली में गोपाल की चक्की से लेकर पाताली हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क स्वीकृत हुई थी। इस सड़क का 2 साल पहले बाकायदा तत्कालीन केबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया था। इसके बाबजूद आज दिनांक तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
स्कूली बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं को होती है असुविधा:
इन दिनों बारिश के मौसम में ये रास्ता पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुका है। जिससे रास्ते से निकलने में आमि लोंगो के साथ-साथ स्कूली बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बुजुर्ग और बच्चे गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं। लगातार यहां के रहवासी वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष शेष की शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके वार्ड वासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अध्यक्ष और पार्षद के बीच के मतभेद का शिकार हो रहे वार्डवासी
नगर सरकार बने लगभग 2 साल का समय बीत चूका है। नगरपालिका की कार्यप्रणाली से शहर के लोग भलीभांति परिचित है। बीजेपी के ही पार्षद अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ खड़े होकर विरोध करते हुए दिखाई देते है। वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद राजा यादव भी भाजपा से पार्षद है। उनके द्वारा भी अध्यक्ष का विरोध कई बार करते देखा गया है। पार्षद राजा यादव का कहना है कि उसके वार्ड में सड़क डाली जानी थी। ठेकेदार ने सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था। लेकिन उसके निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। बाकी और वार्डो में रोड़़ डाली जा रही है बस मेरे वार्ड को छोड़ दिया गया है।