रक्तदान महादान मुस्कुराते हुये करो रक्तदान जिससे मिलेगा किसी को एक नया जीवनदान

शिवपुरी -जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य रामनरेश चतुर्वेदीजो कि बहुत ही ज्यादा रिजर्व b- नेगेटिव ब्लड ग्रुप है रामनरेश चतुर्वेदी जी sp ऑफिस में cid में काय पद पर है ओर रामनरेश जी ने आज अपना b- नेगेटिव ब्लड ग्रुप 22 भी बार डोनेट किया है और हर बार इमरजेंसी में इनका ब्लड लगता है जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी टीम ने एक बच्ची मुस्कान पाल जो कि थैलेसिमिया बीमारी से पीड़ित है मुस्कान को हर 15 दिन में ब्लड लगवाने की जिम्मेदारी जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ओर उनकी पूरी टीम ने ले रखी है मुस्कान पाल को 3 दिन से ब्लड बैंक में भी ब्लड नही मिल पा रहा था रामनरेश चतुर्वेदी जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती है जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी

Share this:

Leave a Reply

%d bloggers like this: