नरवर नगर परिषद ने चलाया रोको टोको अभियान
चालान काटे,बिना मास्क के घूम रहे लोगों को किए मास्क वितरित

नरवर
नरवर नगर परिषद ने चलाया रोको टोको अभियान
चालान काटे,बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क किए वितरित

नगर परिषद नरवर द्वारा आज नगर में रोको- टोको अभियान के अंतर्गत आज बिना मास्क के घूम रहे लोगों की चालानी कार्यवाही की गई। कोरोना जैसी महामारी के  फैलने के मद्देनजर नगर परिषद नरवर द्वारा जन सामान्य को कोरोना से संबंधित सावधानियां बरतने के उद्देश्य से रोको- टोको अभियान चलाया गया। उक्त अभियान नगर परिषद कार्यालय से होते हुए नवीन बस स्टैंड, धुवाई चौराहा, लोड़ी माता चौराहा,से मेन बाजार होते हुए चलाया गया जिसमें बिना मास्क के घूम रहे लोगों को कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए मास्क लगाने एवं नियमित रूप से हाथ धोने तथा साफ सफाई रखने की समझाइश देते हुए जुर्माना किया गया और मास्क भी वितरित किए गए। निकाय द्वारा चलाए गए इस अभियान में नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी के साथ स्वच्छता प्रभारी ए आरआई धर्मेंद्र कुमार कोली,एआरआई संतोष सोनी, अंकुर जैन, दीपक खटीक, अरविंद शर्मा,पवन सिंह बैश, राघवेंद्र कुशवाहा, राकेश पवार, सुरेश चौरसिया, विनोद कुमार खरे एवं नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा। उक्त अभियान में लगभग ₹1000 का जुर्माना वसूला गया तथा लोगों को मास्क वितरित किए गए। सीएमओ नगर परिषद नरवर संतोष सैनी ने बताया कि आगामी भविष्य में ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि लोग कोरोना जैसी महामारी के प्रति सावधानी बरतें तथा अपना और अन्य लोगों के स्वास्थ्य तथा साफ- सफाई का ख्याल रखें।

Share this:

Leave a Reply