वैश्य समाज अपने वजन को समझते हुए एकजुट हो–भरत अग्रवाल*

बैराड़ : – नगर परिषद बैराड़ की अग्रवाल धर्मशाला पर रविवार को  सांय अग्रवाल समाज  एवं वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत बंसल नरियल वाल़ों ने उपस्थित अग्रवाल एवं वैश्य समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश में वैश्य समाज की 30% जनसंख्या  है फिर भी हमेंजहां होना चाहिए वहां हम नहीं पहुंचे हैं इसका मुख्य कारण हमारी एकता की कमी है हम लोग अन्य लोगों को तन मन धन देकर ऊंचाइयां प्रदान कर देते हैं परंतु हम आज भी वहीं हैं। करीब10 उप जातियों में बंटा वैश्य समाज यदि आपसी मतभेद भूलकर एक हो जाए तो हमारा कोई मुकाबला नहीं है और अब समय है एकजुट होने का अतः सभी वैश्य समुदाय को एकजुट होकर कुरीतियों को मिटाने का समय आ गया  है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज के प्रणेता महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की प्रतिमाओं के माल्यार्पण एवं पूजन के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि भरत बंसल  वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष हरिओम जैन एवं हिमांशु गोयल जिला महामंत्रीआदिअतिथियों का स्वागत किया गया। वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरि ओम जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्की मंगल ने  उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब सभी समाज एकजुट हो रहे हैं तो सभी समाजों में अग्रणी अग्रवाल समाज एवं वैश्य समाज क्यों पिछड़ रहा है हमें भी एकजुट होकर धार्मिक एवं सामाजिकता  की तरह राजनीति मैं भी अग्रणी रहना चाहिए। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ,बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पोहरी प्रभारी कपिल गर्ग, अग्रवाल समाज अध्यक्ष राकेश गुप्ता सचिव मनीष बंसल रामू ने बैराड़ मैं बैश्य महासम्मेलन के सदस्य एवं कार्यकारिणी का विस्तार   मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करने काआश्वासन मुख्य अतिथियों को दिया । कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार गुप्ता वैश्य महासम्मेलन की पूर्व अध्यक्ष एवं रामबाबू मंगल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Share this:

Leave a Reply