शिवपुरी खबर एसपी ऑफिस से है जहां आज एक बृद्ध शिकायत करते हुए बताया की मेरी निजी क्रयशुधा आवासीय भूमि पर निर्माण कार्य करने नहीं दिया जा रहा है दबंग के द्वारा पुलिस से झूठी शिकायत कर काम बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार राधिका जादौन निवासी नरेंद्र नगर छत्री रोड़ शिवपुरी के पिता रणकेंद्र सिंह जादौन ने आज पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन में बताया की ग्राम सिंहनिवास में मेरी निजी भूमि है और उस पर में कई सालो से काबिज हूँ जिस पर किसी तरह का विवाद नहीं है।
राजस्व रिकॉर्ड में नियमानुसार नामांतरण हो चूका है। दिनांक 03.07.2024 को राधिका के पिता रणकेंद्र सिंह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाने गए थे। दोपहर 12 बजे पुलिस ने पहुंचकर काम बंद करा दिया पूछने पर बताया विपिन जैन उर्फ़ संकी सांखला पुत्र तेजमल सांखला निवासी विष्णु मंदिर ने इस निर्माण के विरुद्ध शिकायत की है इसलिए काम रोकना पड़ेगा।
मेरे पास जमीन की रजिस्ट्री सहित नामांतरण सभी दस्तावेज उपलब्ध है। इसके बावजूद संकी सांखला झूठी शिकायत करके मेरी जमीन हतियाना के लिए पूर्व से ही विवाद कर रहा है।
पीड़ित ने एसपी शिवपुरी से निवेदन किया है झूठी शिकायत की जाँच करते हुए संकी सांखला के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।