Shivpuri- कोलारस मे चलते कंटेनर से चोर उड़ा ले गए डिस्पोजल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की फोरलेन सडक पर चलते ट्रक से चोरी के मामले सामने आने लगे है,यह मामले बदरवास और कोलारस थाना क्षेत्र में आए है। बीती 17 मई को बदरवास थाना क्षेत्र की सीमा में एक चलते कंटेनर से चोरी कर ली गई थी। अब कोलारस थाना सीमा में फिर अहमदाबाद से पटना जा रहे चलते ट्रक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत ट्रक के ड्राइवर ने कोलारस थाने में दर्ज कराई है।

राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले ड्राइवर रामलाल जाट ने बताया कि वह कंटेनर (ट्रक) NL01AF9574 में अहमदाबाद और जामनगर से कंटेनर में बिजली के कटआउट और डिस्पोजल ग्लास के 133 पैकिट भरकर 17 मई को विहार के पटना के लिए चला था। रात में वह गुना से लगभग 40 किलोमीटर निकलने के बाद उसने कंटेनर को चेक किया था लेकिन उस वक्त सब ठीकठाक था। लेकिन जब कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा चौराहे के पास एक होटल पर कंटेनर के टायर चेक करने को रुका कंटेनर के दरवाजे में लगी सील टूटी हुई थी।

दरवाजा खोल कर देखा तो कंटेनर में भरे डिस्पोजल ग्लास के 30 पैकेट गायब थे। प्रति पैकेट की कीमत लगभग 2 हजार रुपए के आस पास है। रात में ही 100 डायल लगाकर सूचना दी गई थी इसके बाद डायल 100 ने कोलारस थाने में पहुचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई थी। शनिवार को कोलारस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है मामला दर्ज करने से पहले पुलिस पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक करेगी इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

बता दें, इससे पहले 9 मई को बदरवास थाना क्षेत्र में भोपाल से ग्वालियर जा रहे कोरियर से भरे कंटेनर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है चोरों ने चलते ट्रक से 22 पैकिट कोरियर के चुरा लिए थे जिनकी कुल कीमत 95 हजार रुपए आंकी गई थी और अब 11 दिन के भीतर ट्रक कटिंग की दूसरी घटना सामने आई है हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Share this:

Leave a Reply