शिवपुरी। राज्य आनंद संस्थान द्वारा विशेष चयनित दिवसों पर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में आनंद विभाग की जिला इकाई शिवपुरी की आनंदम टीम द्वारा आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस कार्यक्रम संपन्न किया।यह कार्यक्रम शिवपुरी शहर के वीर सावरकर उद्यान में, शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद शमधुसूदन चौबे की देखरेख में संचालित निशुल्क शिक्षण केंद्र बाल भवन के युवा विद्यार्थियों के बीच किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीपीएल प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा मातृभूमि का महत्व बताते हुए प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार भूमाता हमें प्राण वायु, जल तथा अन्न एकदम निशुल्क रूप से एवं बिना किसी भेदभाव के निरंतर प्रदान कर रही है और हम इन सब के बदले उसे क्या लौटा रहे हैं, हम अपनी क्षमता अनुसार भूमाता के लिए क्या कर सकते हैं, इस प्रश्न पर शांत बैठ कर चिंतन करने के बाद कुछ छात्र छात्राओं ने अपनी बातें रखीं।
दिनेश विश्वकर्मा तथा रश्मि राठौर ने कहा कि हम नए पेड़ लगा सकते हैं तथा ग्रुप बनाकर इस कार्य के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं। इसी प्रकार बंटी वाल्मिक तथा मेहरबान सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें अपने आसपास की साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए अपनी कॉलोनी एवं शहर को साफ रखने की पहल करना चाहिए। अंत में सिरोलिया द्वारा वर्षा की एक्टिविटी कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इसी प्रकार आनंदम टीम द्वारा एक कार्यक्रम आनंद ग्राम रातौर में भी संपन्न किया जाएगा।
You must log in to post a comment.