Shivpuri news भीषण गर्मी मे कल इन स्थानों पर बिजली बंद रहेगी

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. टीवी टॉवर फीडर, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र होमगार्ड आईटीआई एवं 132 के.व्ही.उपकेन्द्र शिवपुरी-बैराड़ लाईन पर 23 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


उक्त 11 के.व्ही. टीवी टावर फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक शिवशक्ति नगर, पटेल नगर, अशोक विहार, विवेकानंद पुरम के आसपास इत्यादि प्रभावित रहेंगे। 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र होमगार्ड आईटीआई के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक जवाहर कॉलोनी, इमामबाड़ा, नहर कुंआ, हरदौल मंदिर, नीलघर चौराहा, सुभाष पार्क, काली माता, गोविंदनगर, तैलया मोहल्ला, राजपुरा रोड़, गऊशाला, इन्डस्ट्रियल एरिया, गुना नाका, राजेश्वरी रोड, सावरकर कॉलोनी, महल कॉलोनी, कृष्णपुरम, तुलसी नगर, खेड़ापति कॉलोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


इसी प्रकार 33 के.व्ही.बैराड़, 33के.व्ही.भटनावर, 33के.व्ही.गाजीगढ़, 33के.व्ही.गोवर्धन, 33के.व्ही.फुलीपुरा एवं 33 के.व्ही.जसराजपुर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ, बैराड, गोवर्धन एवं खटका, गाजीगढ़ एवं रसेरा, फुलीपुरा, जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page