Shivpuri news:तात्या टोपे शहीद मेला में 18 एवं 19 अप्रैल की संध्या में होंगे देशभक्ति कार्यक्रम

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर  18 एवं 19 अप्रैल को तात्या टोपे शहीद मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान प्रतिदिन सायं 7 बजे तात्या टोपे समाधि स्थल पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें 18 अप्रैल को भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत तथा 19 अप्रैल को भोपाल के मो.रहीमुद्दीन एवं उनके दल द्वारा आजादी के तराने कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम 17 को
जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में रविवार 17 अप्रैल को पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर शाम 6 :30 बजे से देशभक्ति गीतों पर डांस, गायन व इंस्ट्रुमेंटल धुनों से अमर शहीद तात्या टोपे को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पर्यटक स्वागत केन्द्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें इस रविवार 17 अप्रैल को अमर शहीद तात्या टोपे की स्मृति में देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम शाम 6 :30 पर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार अपना नाम होटल सुखसागर छत्री रोड, आरपीएस कुशवाह 9301541706, पर्यटक स्वागत केंद्र व बेलक्म सेंटर एक्टिविटी ग्रुप, मुकेश आचार्य 8319258033 को रविवार 12 बजे तक लिखा सकते है। नियत समय उपरांत कोई नाम नहीं लिखा जाएगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page