Kolaras news: नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूली, पुलिस ने की जांच शुरू

कोलारस। तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ में गुरुवार की नवविवाहिता ने कमरे में पंखे से साफी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रानी उम्र 22 साल पत्नी नीरज परिहार निवासी राजगढ़ ने गुरुवार की रात घर पर कमरे में सिलेंडर को नीचे रखकर उस पर खड़े होकर साफी गले में बांधकर फांसी लगा ली।

गंभीर हालत में महिला के परिजन रात में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रानी की 4 साल पहले ही शादी हुई थी और उसके एक 2 साल की बेटी और 8 माह का बेटा है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अब पुलिस इस मामले में आत्महत्या के कारणाें का पता लगाने के लिए पड़ताल कर रही है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page