Shivpuri:तथागत फाउंडेशन,गायत्री परिवार और टीम 31 ने दीं डॉ खन्ना को विनम्र श्रद्धांजलि

शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विजय खन्ना का ह्रदयघात से सोमवार की सुबह को उनके निज निवास पर स्नान करते समय निधन हो गया था। इसी तारतम्य में परिवार परामर्श केंद्र, तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गायत्री पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने शिरकत की। तथा दिवंगत डॉ विजय खन्ना के परिवार जन भी उपस्थित थे। इस श्रद्धांजलि सभा में वहीं तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया ने श्री डॉ खन्ना के जीवन प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विजय भाई हमारे परिवार परामर्श केंद्र और तथागत फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य थे। वह मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। श्री डॉ खन्ना का असमय में जाना हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है सभी का आदर-सत्कार और सम्मान करना उनकी जीवनशैली का हिस्सा रहा है और वह तथागत के प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराते आ आए है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं तथागत के फाउंडर सदस्य मथुरा प्रसाद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में डॉ. खन्ना के व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम 31 के वरिष्ठ सदस्य एवं गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के डायरेक्टर राजेश गुप्ता राम ने भावुक ह्रदय से परिवार परामर्श केंद्र डॉ खन्ना के साथ बिताई कहीं यादें साझा की इस कार्यक्रम का सफ़ल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी व तथागत फाउंडेशन के संरक्षक भरत अग्रवाल नरियल वालों ने किया था। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने डॉ.विजय खन्ना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इस अवसर पर रिटा.सिविल सर्जन डॉ.पीके खरे, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले,महिपाल अरोरा, विपिन शर्मा, एच एस चौहान, सुरेंद्र साहू, राहुल गंगवाल, राजेन्द्र गुप्ता,रवि गोयल, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठोर,डॉ खान, पंकज भण्डावत, श्रीमती पुष्पा खरे, मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निति अग्रवाल, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, श्रीमती नम्रता गर्ग, श्रीमती स्वेता, पत्रकार केदार सिंह गोलिया,नीरज कुमार छोटू,सहित गायत्री परिवार, तथागत फाउंडेशन और टीम 31 सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्व.विजय खन्ना के बड़े भाई सोनीराम बहुत भावुक हो गए और उन्होंने तथागत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर कहा कि आज मुझे एहसास हुआ कि मैं और मेरा परिवार इस दुःख की घड़ी में अकेला नहीं आप सभी के साथ और सहयोग से हम इस कठिन समय को पार कर लेंगे आप सभी हमारे परिवार के प्रति ऐसा ही स्नेह और प्रेम बनाए रखें।

Share this:

Leave a Reply