शिवपुरी। आर्मी मे नौकरी कर देश सेवा का सपना संजोए हुए आर्मी मे जाना चाहता था नौकरी न मिलने से हताश होकर आज एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हैं शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी मे रहने बाले 22 वर्षीय युवक ने अपने सुसाइड नोट मे लिखा Love You Army, माँ मुझे माफ़ करना, जय हिन्द भाइयों…. लिख आज 22 साल के नौजवान ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस मामले मे पुलिस ने लाश को पेड़ से निचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया हैं।
जानकारी के अनुसार केदार पुत्र खुमानलाल पाल उम्र 22 साल आर्मी मे भर्ती होने के लिए आर्मी की तैयारी कर रहा था आज सुबह जब रनिंग के लिए घर से निकला घर से थोड़ी ही दूर जाकर पेड़ पर शब लटका मिला बताया जा रहा हैं की युवक आर्मी मे जाने की लगातार तैयारी कर रहा था ऐज वेरीफिकेशन में बाहर हो गया था आर्मी भर्ती मे नया नियम के अनुसार अधिकतम उम्र 23 साल थी जिसे अब बदलकर अग्निवीर की भर्ती मे ऐज 17 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 21 कर दी गई हैं यही कारण से केदार का चयन नहीं हो पाया अब वह कभी भी आर्मी भर्ती नहीं दे सकता था इस कारण उम्र को लेकर डिप्रेशन में आ गया उसकी डेट ऑफ बर्थ 30 जून 2002 थी जुलाई मे अग्निवीर की भर्ती हुई थी इसको लिए 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2004 तक की जन्मतिथि वाले युवा भर्ती मे शामिल होने के लिए आबेदन कर सकते थे चार माह उम्र ज्यादा होने से केदार भर्ती नहीं दे सका था।
सुसाइड नोट मे क्या लिखा पढ़िए
मेरे सभी आर्मी वाले भाइयों कल जय हिन्द भाइयों पिछले कई दिनों से मै अपने आप को संभाल नहीं पा रहा हु मुझे दिन रात एक ही बात खा रही हैं ONLY ARMY और इस बार भी मै आर्मी मे फॉर्म नहीं भर पाया मे पिछले कई सालो से आर्मी कई तैयारी कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला मै अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हु LOVE YOU ARMY, माँ मुझे माफ़ करना, love you माँ जय हिन्द भाइयों
सोशल पर किया अपना दर्द बयान
मौत से पहले केदार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई स्टेटस पोस्ट किए भगवान भोले से रहम करने कई गुहार लगाई थी केदार के फॅमिली मै दो भाई और दो बहने हैं पिता किसान हैं जो की खेती करते हैं केदार के साथ तैयारी कर रहे उसके दोस्तों ने बताया की केदार आर्मी की तैयारी मै सबसे आगे था दौड़ देख सभी दंग रह जाते थे कुछ समय अग्निवीर की भर्ती में भी गया था लेकिन एक लिमिट के कारण बाहर हो गया तब वह बहुत रोया था हाल ही में उसने SSD GD परीक्षा दी थी उसका परिणाम अभी तक नहीं आया है केदार के दोस्त सोनू गुर्जर ने बताया 2 साल कोरोना के चलते किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं निकलती थी इन 2 वर्षों में केदार जैसे कई युवा ओवरऐज होने के चलते भर्ती में शामिल नहीं हो सके हैं
जबकि सरकार ने सभी लोगों को राहत दी आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों को राहत देनी चाहिए थी